बरहपुर में गांगी घाट पर जमकर हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, खननकर्ताओं ने मोड़ नदी की धारा?





नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर गांगी घाट पर अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला नहीं थम रहा है। एनजीटी के नियमों को ठेंगा दिखा खननकर्ता गांगी नदी के किनारे अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर रहें हैं। बेलासी घाट गांगी नदी की बीच धारा तक विस्तृत हो चुका है। स्थानीय लोगों की माने तो खनन करने वालों ने नदी की धारा भी मोड़ दी है। इस समय तो नहर से पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से धूल उड़ रही है, लेकिन मानसून के समय गांगी नदी की धारा से देवी मंदिर घाट, बरहपुर की तरफ कटान होगी। विगत 3 वर्षों से शिकायत के बाद भी इस कारोबार पर विराम नहीं लग पा रहा है। क्षेत्र के बरहपुर, कुटिया, पचारा, बेलासी, लखमीपुर, नैसारा आदि गांव गांगी नदी के प्रमुख घाट हैं। खननकर्ताओं के अनुसार उन्होंने कुछ जगह स्थानीय प्रशासन से मिट्टी खनन की अनुमति ले रखी है। बावजूद इसके वे अन्य स्थानों पर भी अवैध खनन कर रहें हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की खामोशी से जहां खननकर्ता राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं जलीय जीवों व छुट्टा पशुओं के लिए भी खतरा बने हुए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 7 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का हुआ शुभारंभ, कलयुग में शिवभक्ति का बताया महात्म्य
बहरियाबाद के यूपी बड़ौदा बैंक का 2 दिनों से जला UPS, सभी कामकाज हुए बाधित >>