सुरक्षा की गुहार लगाना महिला चिकित्साकर्मी को पड़ रहा भारी





खानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खानपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने सीएमओ को पत्र लिखकर खानपुर सीएचसी में तैनात महिला चिकित्साकर्मी सुनीता श्रीवास्तव के विरुद्ध चार्ज लेने में आनाकानी करने के साथ ही अपने कार्य में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर सीएमओ, गाजीपुर ने जाँच टीम गठित कर उक्त चिकित्साकर्मी सुनीता को निर्देशित किया है कि शुक्रवार को खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर जाँच दल के समक्ष अपनी सफाई प्रस्तुत करें। इस बारे में डॉ सुनीता श्रीवास्तव का कहना है कि यहाँ आने के बाद रिहायशी क्वार्टर में रहने के लिए अन्य कर्मचारी मुझे मना करने लगे। उनकी बात न मानने पर देर रात मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाने और परेशान करने के साथ ही मेरे साथ गाली-गलौज एवं धमकी भी दी जाती है। उक्त चिकित्साकर्मियों की शिकायत उच्चाधिकारियों और पुलिस से करने के बाद सभी लोग मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मुझे लगातार सहकर्मियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। शुक्रवार को आने वाले जाँच दल के सामने सभी कर्मचारियों की कारगुजारी और लापरवाही के तथ्यों को रखा जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंतिम चरण में शत-प्रतिशत मतदान के लिए भुड़कुड़ा में आयोजित हुआ वोटर प्रीमियर लीग
नंदगंज में हुआ पत्रकारों का कार्यक्रम, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत >>