सैनिक सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक हुआ जवान का शव, नम आँखों से लोगों ने दी विदाई





दिलदारनगर। थानाक्षेत्र के फुल्ली गाँव निवासी सेना के दिवंगत जवान का शव बुधवार की सुबह पैतृक आवास पर पहुँचा। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में सेना के ऑर्डिनेंस कॉर्प 31 एएफडी में नायक (क्लर्क) के पद पर तैनात फुल्ली गाँव निवासी तौहीद सलमानी का सोमवार को ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। बुधवार की सुबह उनका शव पानागढ़ से परिजनों के साथ यूनिट के नायब सूबेदार योगेश सिंह की देख-रेख में पैतृक गाँव फुल्ली पहुँचा। इस दौरान जवान का शव पहुँचते ही श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का ताँता लग गया। दोपहर नमाज-ए-जनाजा के बाद 39 जीटीसी से नायब सूबेदार गोपाल थापा के नेतृत्व मे आए सेना के जवानों ने दिवंगत जवान के पार्थिव शव पर तिरंगा सुपुर्द किया और सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी। वहीं क्षेत्रीय रिटायर्ड सेना के जवानों ने भी रिटायर्ड कैप्टन सुब्बा यादव के नेतृत्व में जवान को अंतिम सलामी दी। इसके बाद हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से दिवंगत जवान की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह शव-यात्रा में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कब्रिस्तान में दिवंगत जवान को पुलिस के जवानों ने भी सशस्त्र सलामी दी। इसके बाद जवान के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस बीच श्रद्धांजलि देने वाले लोगों में सांसद अफजाल अंसारी, जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, जमानियां विधायक के पुत्र राहुल राज सिंह, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, सपा बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत भारती, ग्राम प्रधान फुल्ली डॉ श्याम नारायण सिंह, विजय यादव, मनोज कुमार, हदीश, अनिल यादव, मुन्ना सलमानी, चुन्नू अली, र‌इसुल होदा, एमएफ मेमोरियल के चेयरमैन सैफ सिद्दीकी आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले की सबसे प्राचीन रामलीला कमेटी के संरक्षक सदस्य सरदार दर्शन सिंह का निधन
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 6 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र, दूसरे दिन एक ने दाखिल किया नामांकन >>