गाजीपुर में हुआ पहला नामांकन, सपा से अफजाल व उनकी बेटी ने 4-4 सेट तो भाजपा के पारसनाथ ने लिया सिर्फ 1 सेट नामांकन पत्र
गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज से गाजीपुर लोकसभा के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए पहले दिन ही कुल 19 प्रत्याशियों ने अपने लिए नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान पहले ही दिन कुल 27 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और पहले ही दिन गाजीपुर लोकसभा के लिए पहले प्रत्याशी ने निर्दलीय रूप से नामांकन भी कर दिया। इस दौरान जिसमें सत्यदेव यादव ने निर्दलीय 1 सेट, सूबेदार बिन्द ने प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से 1 सेट, दिनेश कन्नौजिया ने निर्दलीय 1 सेट, अजय विश्वकर्मा ने विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से 1 सेट, डॉ सर्वदेव सिंह ने 1 सेट निर्दलीय, सत्यनारायण ने सर्व लोकहित समाज पार्टी से 1 सेट, बसपा के डॉ. उमेश सिंह ने 2 सेट, भारतीय लोकवाणी पार्टी के धनंजय तिवारी ने 1 सेट, आवामी पिछड़ा पार्टी के जिलानी राईनी ने 1 सेट, जनता राज पार्टी के कुबेर राम ने 1 सेट, इस्लाम पार्टी के साद आदिल ने 1 सेट, अधिकार पार्टी से रामप्रवेश मौलिक ने 2 सेट, सुहेलदेव पार्टी से नन्दलाल राजभर ने 1 सेट, ज्ञानचन्द ने बहुजन मुक्ति पार्टी से 1 सेट, सपा के अफजाल अंसारी ने 4 सेट, सपा से ही नुसरत अंसारी ने 4 सेट, भाजपा से पारसनाथ राय ने 1 सेट, गुलाम मोइनुद्दीन ने आवामी पिछड़ा पार्टी से 1 सेट व सुनील ने निर्दलीय 1 सेट नामांकन पत्र खरीदा। बिक्री के अलावा गाजीपुर लोकसभा में पहले प्रत्याशी ने नामांकन भी कर दिय। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सामने चौकिया निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सत्यदेव यादव पुत्र भीमल यादव ने 1 सेट में नामांकन पत्र भरकर नामांकन किया।