7 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का हुआ शुभारंभ, कलयुग में शिवभक्ति का बताया महात्म्य





नंदगंज। स्थानीय थाना के पास स्थित साईंनाथ मैरेज हॉल में बुधवार से 7 दिवसीय शिवमहापुराण कथा अमृत सार शुरु हो गया। कथा के प्रथम दिन कथा व्यास स्वामी अमरेश्वरानंद जी महाराज की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कथा स्थल पर लगा विशाल पंडाल पूरी तरह से खचाखच भरा नजर आया। पुरवाई बयार के बीच श्रद्धालुगण कथा के दौरान भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए। कथा व्यास ने कथा सुनाते वक्त चंचुला का जिक्र भी किया। कहा कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। पश्चाताप ही पाप करने वाले पापियों के लिए प्रायश्चित है। पश्चाताप से ही पापों की शुद्धि होती है। इस दौरान स्वामी जी ने प्रेतयोनि से मुक्ति पाने का उपाय भी बताया। आत्मा जब मृत्योपरांत शिवलोक जाती है तो वहां धर्म नहीं बल्कि कर्म देखा जाता है। विशेषकर कलियुग में शिव की पावन कथा का श्रवण एवं सुमिरन के अलावा पापों से मुक्ति का दूसरा कोई उपाय नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में हुआ पत्रकारों का कार्यक्रम, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
बरहपुर में गांगी घाट पर जमकर हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, खननकर्ताओं ने मोड़ नदी की धारा? >>