राष्ट्रीय स्तर के कराटे चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रोशन किया जिले का नाम
सैदपुर। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विभूति नारायण इंडोर स्टेडियम में आल इंडिया नेशनल उस्काई कप ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। जहां कई प्रदेशों के खिलाड़ी जुटे और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्वांचल से ग़ाज़ीपुर सहित वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर आदि कई जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सैदपुर के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र सहित पूरे जिले का नाम रोशन करते हुए 4 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। कराटे कोच अरविंद यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्कूल के राहुल यादव, निहाल सिंह, अनूप यादव व विकास पाल ने रजत पदक व लकी पाल, मिथिलेश सोनकर और वेदांत मौर्य ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी, जिसमें कई प्रदेशों के सैकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने प्रतियोगियों को शुभकामनायें दी तथा निदेशक प्रियंका बरनवाल ने सभी पदकधारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबन्धक सौम्य बरनवाल ने कहा कि बच्चों को अगर समय पर प्रशिक्षित किया जाए तो बड़े मुकाम पर जाएंगे। कहा कि ये हम सभी के लिए उपलब्धि है कि स्कूल के बच्चों ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।