मुड़ियारी में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं से की गई अपील





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी स्थित रामनगीना किसान पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रबंधक रामनगीना यादव ने मतदान दिवस को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाने की अपील करते हुए मतदान की महत्ता के बारे में बताया। कहा कि मत के सही प्रयोग करने से देश की दिशा तय की जा सकती है। उन्होंने सभी से अपील किया कि वो अपने घरों के आसपास भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। इसके बाद सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राचार्य हीरालाल गौतम, डॉ अशोक यादव, नरेंद्र गुप्ता, मारकंडेय यादव, कैलाश यादव, मंगला प्रसाद पटेल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बूथ अध्यक्षों संग किया सम्मेलन, कहा - ‘10 सालों से संविधान खतरे में है’, कहकर देश को बरगला रहे अन्य दल
गाजीपुर : कई बार तलब होने पर भी नहीं आए पूर्व नायब तहसीलदार तो जारी हुआ गैर जमानती वारंट, तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश >>