धूमधाम से हुआ पौराणिक धाम के तेरहमुखी शिवलिंग का रूद्राभिषेक व श्रृंगार, लगातार 11वें वर्ष शारदा ज्योति समाज ने कराया आयोजन





मरदह। क्षेत्र के पौराणिक नगरी महाहर धाम स्थित तेरह मुखी शिवलिंग का रुद्राभिषेक, श्रृंगार एवं विशेष आरती का आयोजन लगातार 11वें वर्ष शारदा ज्योति समाज परिवार शहर के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति, गौरी एवं महादेव वन्दना के साथ ही दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात महा सरस्वती एवं आदिशक्ति चण्डी की स्तुति की गई। दीप प्रज्ज्वलन संरक्षक डा. अरविंद ने किया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं व परिवार के लोगों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समेत रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक किया। भगवान भूतभावन का श्रृंगार कमल, गुलाब, बेल, मंदार, धतूरा, बेलपत्र, शमी, पुष्प व अबीर-गुलाब से किया गया। विशेष आरती धूप, दीप आदि से की गई। इस दौरान पूरा माहौल हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा था। कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा मंदिर परिसर में मौजूद सभी साधु संतों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, डॉ अरविंद, दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव, डा. सुधीर श्रीवास्तव, मंजू सोनी, नवनीत, चल्लू, वीरेन्द्र प्रजापति, सुनैना, सिद्धार्थ, झिंगुरी देवी, नन्दनी श्रीवास्तव, चन्द्रप्रताप सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क किनारे संदिग्ध हाल में मिली लोक गायक की लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका
कद बढ़ने के बाद पहली गाजीपुर आ रहे राज्यमंत्री अनिल राजभर, ये रहा मिनट टू मिनट >>