बैंक के अंदर से उचक्कों ने उड़ाये 38 हजार, मचा हड़कंप





गाजीपुर। शासन प्रशासन भले ही जनता को साइबर क्राइम और ठगी से जागरूक करने का लाख प्रयास करे, लेकिन उचक्के लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने से बाज नहीं आ रहे ताज़ा घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी संजय कुमार राय पुत्र स्व. बृजभूषण के साथ मंगलवार को घटी। वे यूनियन बैंक मुहम्मदाबाद की शाखा में मंगलवार को 68000 रुपए जमा करने पहुँचे थे। उसी दौरान वहाँ मौजूद उचक्कों ने बैंक के अंदर ही उन्हें झांसा देकर 38 हजार रुपए उड़ा लिए। जब तक वे कुछ समझते, ठग वहाँ से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। खबर फैलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बैंक अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना तत्काल मुहम्मदाबाद कोतवाली को दी गई। इस दौरान वहाँ पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में कुछ संदिग्ध युवकों को देखते ही बैंक कर्मचारियों ने उन पर संदेह जताया। जिसके बाद पुलिस उक्त संदिग्ध युवकों की खोज में लग गयी है। इस बीच पीड़ित संजय ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर रूपयों की शीघ्र बरामदगी की माँग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खण्ड शिक्षा अधिकारी के बिगड़े बोल, पत्रकार के साथ बदजुबानी का आडियो हो रहा वायरल
कर्ज में डूबा यह शख्स चलाता है रिक्शा, पाँचवीं बार चुनावी मैदान में उतरने की कर रहा तैयारी >>