सम्पूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मंडलायुक्त, गोशालों का भी किया निरीक्षण





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों के कुल 117 प्रार्थनापत्र आए। जिसमें से मौके पर महज दो का निस्तारण कर कोरम पूरा कर दिया गया। इस दौरान समाधान दिवस का औचक निरीक्षण करने के लिए अपर मंडलायुक्त जितेंद्र मोहन पहुंच गए। अपर मंडलायुक्त को अपने बीच देख फरियादी उन्हें ही समस्याएं सुनाने लगे। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। वहां फरियाद सुनकर वो जौहरगंज और भितरी मोड़ स्थित गौशाले का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गायों के लिए सुविधा बढ़ाने के बाबत एसडीएम और ईओ संतोष मिश्र जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार, सीओ आरबी सिंह, आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सील हो चुके गन हाउस को एसडीएम ने दी खोलने की इजाजत, 3 दिनों के अंदर कर लें ये काम वरना....
पत्नी की आंखों के सामने तड़पते हुए पति ने तोड़ दिया दम, चीख भी नहीं सकी पत्नी >>