सील हो चुके गन हाउस को एसडीएम ने दी खोलने की इजाजत, 3 दिनों के अंदर कर लें ये काम वरना....





सैदपुर। नगर के पुराना स्टेट बैंक तिराहा पर स्थित सील हो चुकी असलहे की दुकान को मंगलवार को असलहे जमा करने वालों के लिए वैकल्पिक तौर पर कुछ दिनों के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद पहले ही दिन असलहा लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान नगर के पुराना स्टेट बैंक तिराहे पर स्थित इशोपुर निवासी दिनेश यादव के दिशा गन हाउस नामक दुकान का लाइसेंस रिन्यूअल न होने के चलते एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने सील कर दिया गया था। उसके पूर्व ही वहां आचार संहिता के चलते काफी असलहाधारी अपने असलहे जमा करा चुके थे। अब आचार संहिता समाप्त होने के बावजूद दुकान सील होने से असलहाधारियों को उनके जमा किये गए असलहे वापस नहीं मिल रहे थे जिसके चलते वो काफी परेशान थे। कई लोगों द्वारा की गई शिकायतों के बाद मंगलवार को उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र ने असलहाधारियों के जमा असलहों को वापस दिलाने के लिए दुकान दो 3 दिनों के लिए वैकल्पिक तौर पर खुलवा दिया। मंगलवार को सीओ आरबी सिंह के सामने दुकान का ताला खोला गया। जिसके बाद लेखपाल धीरेंद्र सिंह व दो अन्य कर्मचारियों की देखरेख में पहचान पत्र देखकर असलहे वापस दिए जा रहे थे। एसडीएम ने कहा कि ये दुकान सिर्फ 3 दिनों के लिए और सिर्फ जमा असलहों को वापस करने के लिए खोली गई है। इस दौरान असलहा जमा करने वाले अपना असलहा वापस ले लें। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वीडियोग्राफी के दौरान सिर्फ उन्हें ही असलहे दिए जाएंगे जिन्होंने नवीनीकरण करा लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुरुकृपा से प्राप्त मंत्र के नित्य जप से ही जीव कल्याण सम्भव, गुरु पूर्णिमा पर बोले महंत
सम्पूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मंडलायुक्त, गोशालों का भी किया निरीक्षण >>