वाह! अब सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देशभर के जाने माने चिकित्सक करेंगे ‘इलाज’





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब भारत के जाने माने चिकित्सकों द्वारा मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह देकर उनका भली भांति उपचार किया जाएगा। चौंकिए नहीं, देश के वो नामी गिरामी चिकित्सक यहां तैनात नहीं होने जा रहे हैं बल्कि यहां पर सरकार द्वारा ऐसी सुविधा शुरू कर दी गई है कि किसी मरीज को चिकित्सकीय अनुभव की कमी महसूस नहीं होगी। ऐसा होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार से शुरू हुई दो नई यूनिटों से जिसका उद्घाटन विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर किया। सीएचसी में रविवार से टेली मेडिसीन व टेली रेडियोलॉजी शुरू कर दी गई है। इसके तहत अब किसी भी गंभीर समस्या से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सक देश के नामी गिरामी चिकित्सकों से अस्पताल में बैठे बैठे आवश्यक सलाह ले सकते हैं। दोनों यूनिटों के उद्घाटन के पश्चात रेडियो टेक्नॉलाजिस्ट अखिलेश यादव ने एमएलसी को बताया कि टेली रेडियोलॉजी के तहत हम किसी भी मरीज की सटीक रिपोर्ट को देश के किसी भी विशेषज्ञ को भेजकर उनसे सलाह ले सकते हैं। किसी रोग विशेषज्ञ के अनुभव का लाभ मिलने से मरीजां को भी काफी सहूलियत होगी। वहीं एमएलसी ने भी इस बात की जानकारी होने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि टेक्नालॉजी का सही उपयोग होने से मरीजों का पर्याप्त उपचार होगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य, अधीक्षक डा. एसके सिंह, नवीन अग्रवाल, डा. मनोज चौरसिया, डा. दीपक पांडेय, डा. अभय गुप्ता, दिनेश कुमार, भजन लाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एमएलसी ने लाभार्थियों में वितरित की मुख्यमंत्री की चिठ्ठी, योजना की खूबियों का किया बखान
भारी बारिश में ध्वस्त हाईटेंशन पोल दे रहा गंभीर दुर्घटना को दावत, नहीं चेत रहा विभाग >>