एमएलसी ने लाभार्थियों में वितरित की मुख्यमंत्री की चिठ्ठी, योजना की खूबियों का किया बखान





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों गरीब लाभार्थियों को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्यत विशाल सिंह चंचल द्वारा मुख्यमंत्री की पाती का वितरण किया गया। पत्र वितरण करने के दौरान एमएलसी लाभार्थियों से योजना के बारे में भी पूछ रहे थे। एक लाभार्थी से पूछने पर कि ये योजना किसके द्वारा दी जा रही है तो वो नहीं बता पाया। जिसके बाद उसे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ये योजना दी जा रही है जिसके तहत आपके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई बीमारी या तकलीफ होने पर आप वर्ष भर में 5 लाख रूपयों तक का पूरी तरह से निःशुल्क उपचार देश के हर उस अस्पताल में करा सकते हैं जो इससे संबद्ध हो, चाहे हो वो सरकारी हो या निजी अस्पताल हों। इसके पश्चात उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं का बखान किया। वरिष्ठ नेता डा. मुकेश सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए सालाना उपचार की व्यवस्था की गई है। उस योजना के तहत केंद्र सरकार के अलावा प्रदेश सरकार को भी राशि देनी पड़ती है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम केंद्र से सहयोग न लेकर इलाज में आने वाला पूरा खर्च खुद ही वहन करेंगे। इसी जन आरोग्य योजना के तहत इस कार्ड का वितरण लाभार्थियों को आज किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य ने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी हर उस अस्पताल में उपचार करा सकता है जो इस योजना से संबद्ध है। बताया कि योजना के लिए लाभार्थी मुख्यमंत्री अथवा प्रधानमंत्री का पत्र लेकर किसी भी कार्यदिवस में वर्ल्डग्रीन अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य कें्रद पर जा सकता है। वहां पर उसका निःशुल्क रूप से कार्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा वो किसी भी जनसेवा केंद्र से कार्ड बनवा सकता है जहां पर कार्ड के लिए उसे तय राशि चुकानी होगी। इस मौके पर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अधीक्षक डा. एसके सिंह, डा. अभय गुप्ता, डा. दीपक पांडेय, डा. बी.के. राय, दिनेश श्रीवास्तव, बृजमोहन पांडेय आदि मौजूद थे। संचालन पीएमजेएवाई के संयोजक डा. जितेंद्र दुबे ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विलुप्त हो रहे "मुर्गा लड़ाई खेल" को जिंदा रखे हैं पिंटू, 1 लाख तक होती है मुर्गों की कीमत, आक्रामक बनाने के लिए किया जाता है ऐसा
वाह! अब सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देशभर के जाने माने चिकित्सक करेंगे ‘इलाज’ >>