भारी बारिश में ध्वस्त हाईटेंशन पोल दे रहा गंभीर दुर्घटना को दावत, नहीं चेत रहा विभाग





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना गांव के किनारे खतरनाक ढंग से झुककर गिरने के कगार पर खड़ा विद्युत पोल गंभीर दुर्घटना को दावत दे रहा है। इस बारे में अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद मरम्मत न होने ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। बीते दिनों हुई बारिश के दौरान मिट्टी कट जाने से सिधौना गांव किनारे खेत की मेड़ पर हाईटेंशन तार को ले जाने वाला विद्युत पोल एक तरफ झुक गया है और कभी भी गिरकर जान माल की गंभीर हानि कर सकता है। इस बाबत 4 दिनों पूर्व ही ग्रामीणों ने रामपुर उपकेंद्र के अलावा जेई नत्थू यादव को सूचना दी थी। बावजूद इसके अब तक पोल को दुरूस्त नहीं किया गया जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश के साथ ही डर भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विभाग को शीघ्र ही मरम्मत की चेतावनी दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह! अब सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देशभर के जाने माने चिकित्सक करेंगे ‘इलाज’
सिर्फ एक फोन और सुरक्षा गार्ड की सालों भर की कमाई हुई गायब, परेशान हाल पहुंचा बैंक >>