मामूली विवाद में बीते 15 दिनों में दो महिलाओं ने लगाई आग, सशंकित हैं ग्रामीण





खानपुर। थानाक्षेत्र के भदैला गांव में बीते 15 दिनों के अंदर दो अलग अलग घरों में महिलाओं द्वारा आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिलाओं के बाद अब अन्य ग्रामीण भी काफी सशंकित हो गए हैं। उनमें से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। छोटी-छोटी बातों में इस तरह की घटनाएं होने पर पारिवारिक विवाद होने के बाद लोगों में काफी डर का बैठ गया है जिसके चलते गांव का माहौल काफी वीभत्स बनता जा रहा है। बीते 30 जून को गांव निवासिनी प्रमिला देवी 28 पत्नी रामजन्म राजभर की पति से किसी बात पर लड़ाई हुई और उसने बिना कुछ सोचे समझे खुद पर केरोसिन छिड़कककर खुद को आग लगा ली। जिसके बाद से ही उसका उपचार वाराणसी स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है और अब वो जीवन और मौत से जूझ रही है। वहीं दूसरी घटना इसके कुछ दिनों बाद भदैला गांव में हुई जहां की मीना देवी 24 पत्नी धरमू राजभर ने भी घरेलू कलह के बाद खुद को आग लगा लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बाबत राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षिका कमला देवी कहती हैं कि मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाएं आजकल भारी दबाव और तनाव में जीने लगी हैं। ऐसे में उन्हें परिवार के लोगों के भरपूर साथ और सानिध्य की नितांत आवश्यकता है। बताया कि इसीलिए हमारी संस्कृति में महिलाओं के लिए गीत संगीत की अधिकता कर उन्हें तनावमुक्त रखने की रीति बनाई गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस की सुस्ती से खुद पुलिसिया फार्म में आए ग्रामीण, चोरी का माल ले जाते चोरों को दो किमी तक दौड़ाया
महिला कल्याण व पुलिस विभाग ने स्कूलों में जाकर छात्राओं को दिया सुरक्षित रहने का मंत्र >>