महिला कल्याण व पुलिस विभाग ने स्कूलों में जाकर छात्राओं को दिया सुरक्षित रहने का मंत्र





सैदपुर। यूपी पुलिस व महिला कल्याण विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को क्षेत्र के भभौरा स्थित आदर्श इंटर कालेज में ‘बालिका सुरक्षा जागरूकता कवच’ कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी बातों की जानकारी दी गई। इस दौरान एसआई खालिद जमा खां ने छात्राओं को सरकार द्वारा बाल सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के अलावा बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन आशा ज्योति केन्द्र 181, 182, 101, 102, 108, 1078, बाल तस्करी के लिए 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी नंबर सरकार द्वारा हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए जारी किए गए हैं। उन्होंने डायल 100, वूमेन वापर लाइन 1090 के बारे में बताते हुए कहा कि अगर उन्हें लगे कि कोई उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है या किसी भी तरह की समस्या होने पर वो इन नंबरों पर शिकायत कर सकती हैं। इस पर फोन करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है। ताकीद करते हुए कहा कि अंजान लोगों से न ही दोस्ती करें और न ही अंजान व्हाट्स एप, फेसबुक आदि के माध्यम से किसी से जान पहचान बनाने की कोशिश करें। इसके बावजूद किसी तरह का संकट समझ में आने पर तत्काल इन नंबरों में सूचित करें। इसके पश्चात उन्होंने बाल विवाह एवं बाल श्रम, शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य आदि विषयों पर छात्राओं को जानकारी देते हुए आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर महिला आरक्षी कविता, मनोवैज्ञानिक शालिनी गुप्ता, आशा ज्योति केंद्र महिला कल्याण विभाग, प्रधानाचार्य जय प्रकाश यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मामूली विवाद में बीते 15 दिनों में दो महिलाओं ने लगाई आग, सशंकित हैं ग्रामीण
दुल्लहपुर में मूलभूत सुविधाओं के लिए कांग्रेस ने की सरकार से मांग >>