पुलिस की सुस्ती से खुद पुलिसिया फार्म में आए ग्रामीण, चोरी का माल ले जाते चोरों को दो किमी तक दौड़ाया





खानपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के लोग अब पुलिसिया सुस्ती के चलते लगातार हो रही चोरियों से इस कदर आजिज आ चुके हैं अब उन्होंने खुद ही अपनी सुरक्षा करने की ठान ली है। जिसके तहत ग्रामीण अब रातों में पहरेदारी भी करने लगे हैं। इसी तरह से शुक्रवार की देररात बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग पर सुरक्षा बोर्डों की चोरियों को अंजाम देने वालों को ग्रामीणों ने डंडा लेकर दौड़ा लिया। जिसके बाद वो भाग खड़े हुए। खानपुर थानाक्षेत्र के बीते कुछ वर्षों से चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है और लगातार चोरियों को अंजाम दे रहा है। कई बार तो ये चोर सड़क किनारे लगे सूचना संकेतक बोर्ड भी उखाड़कर लेते जाते हैं। अब तक पुलिस की निष्क्रियता के चलते हो रही चोरियों से निजात पाने के लिए ग्रामीण शुक्रवार की रात पहरेदारी कर रहे थे। इस बीच जिउली से देवगांव जाने वाले मार्ग पर पीब्डल्यूडी के एक भारी भरकम सूचना संकेतक बोर्ड को उखाड़कर भागते हुए 5 चोरों पर उनकी निगाह पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर चोरों को ललकारा और उन्हें दौड़ा लिया। चोर भी मंझे हुए थे और वो उतने भारी बोर्ड को लेकर करीब 2 किमी तक भागे लेकिन जब ग्रामीणों ने पीछा नहीं छोड़ा तो वो वहीं सड़क किनारे पानी से भरे खेत में बोर्ड फेंककर फरार हो गए। ग्रामीणों ने अगले दिन इसकी जानकारी विभाग के साथ पुलिस को दी। उनका कहना है कि जब चोर घरों में चोरियां नहीं कर पाते हैं तो आसानी से चोरी कर लिए जाने वाले इन बोर्ड को उखाड़ लेते हैं। इस बाबत अधिकारियों समेत पुलिस से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिया किनारे मिला अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव, हत्या की आशंका
मामूली विवाद में बीते 15 दिनों में दो महिलाओं ने लगाई आग, सशंकित हैं ग्रामीण >>