रिमझिम बारिश के बावजूद लगी मकान में आग से लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू





खानपुर। थानाक्षेत्र के मौधा गांव में बुधवार की देररात चूल्हे से निकली चिंगारी के चलते पूरे घर में आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते, लाखों का सामान राख हो चुका था। बाद में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मौधा निवासी गुल्लू राजभर के घर की महिलाओं ने बुधवार की रात में चूल्हे में खाना बनाने के बाद उसमें थोड़ी सी आग छोड़ दी थी। इस बीच तेज हवाओं के चलते आग से निकली चिंगारी से पहले रसोई में ही रखे भूसे और उपलों में आग लगी। लेकिन इस आग का किसी को पता नहीं चला। देररात करीब 1 बजे रसोई से धुंआ निकलता देख विजय राजभर ने शोर मचाकर घर में सो रहे लोगों को जगाया तब जाकर परिजन शोर मचाते हुए जान बचाकर बाहर भागे। इस बीच जब तक परिजन व पड़ोसी आग पर काबू पाते, आग ने घर के तीन कमरों को अपनी जद में ले लिया और देखते ही देखते घर में रखे 3 बक्से, 2 चौकियों व 5 कुंतल अनाज समेत रोजाना उपयोग के सामान, कपड़े, नकदी समेत करीब 2 लाख रूपयों के सामान जलकर राख हो गए। इस बीच पड़ोस के मुरारी ने तत्काल खानपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी और वो सभी आग बुझाने लगे लेकिन तेज हवाओं चलते आग और भड़कती जा रही थी। इस बीच करीब ढाई बजे पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हैरत की बात ये है कि अगलगी के दौरान भी बारिश की हल्की फुहार पड़ रही थी। वहीं सूचना पर रात में ही मौधा चौकी इंचार्ज अशोक गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। अगले दिन लेखपाल सुधाकर पांडेय ने अगलगी में हुए आर्थिक नुकसान का जायजा लिया परिजनों को उपजिलाधिकारी सैदपुर से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैकड़ों वर्ष पुरानी बाउली में दिखा अजगर, युवाओं पीट-पीटकर मार डाला लेकिन अब सता रही ये चिंता
भारी बारिश का कहर शुरू, कच्चा मकान ढहने से महिला दबकर घायल >>