सैकड़ों वर्ष पुरानी बाउली में दिखा अजगर, युवाओं पीट-पीटकर मार डाला लेकिन अब सता रही ये चिंता





खानपुर। थानाक्षेत्र के अमेना गांव में गुरूवार की दोपहर अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लेकिन जब तक लोग वन विभाग आदि को सूचित करते, गांव के कुछ युवाओं ने लाठी डंडों से अजगर को मारकर फेक दिया। गांव के उत्तरी छोर पर बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग किनारे सतीमाता मंदिर के पास सैकड़ों साल पुराना तालाब है। गुरूवार को बारिश के चलते कुछ बच्चे वहीं पर खेल रहे थे तभी वहां से करीब 6 फीट लंबा व 4 से 5 इंच मोटा अजगर आ गया। जिसे देख बच्चे शोर मचाते हुए वहां से भाग खड़े हुए और गांव में जाकर सबको बताया। मौके पर पहुंचे लोग जब तक वन विभाग को सूचना देते, उनमें से कुछ उत्साही युवाओं ने अजगर को खदेड़ना शुरू कर दिया और सड़क की तरफ भागने पर उसे मार डाला और फिर उधर से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर अजगर को उसमें रखवाकर दूर नदी में फेंकने को कहकर चले गए। गांव के सुरेश पांडेय, दीपू सिंह आदि ने बताया कि गांव की इस प्राचीन बाउली के पास अजगर का दिखना चिंताजनक है। संभव है कि इस अजगर के अलावा और अजगर भी यहां रह रहे हों। ऐसे में घर बाहर सोने वाले बच्चों या मवेशियों के लिए ये अजगर खतरा बन सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रावण में हजारों कांवरियों की सुविधाओं का मुआयना करने पहुंचे डीएम, सख्त निर्देश देकर अधिकारियों को चेताया
रिमझिम बारिश के बावजूद लगी मकान में आग से लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू >>