हजारों लोगों के सिर पर झूल रही मौत लेकिन बेखबर सो रहा विभाग



विवेक सिंह



नंदगंज। कस्बे के पारस गली के सामने मुख्य सड़क पर चलना मतलब जान हथेली पर लिए घूमना। हर पल सिर पर मौत मंडराती रहती है, लेकिन शायद विद्युत विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। वहाँ झूलते 4 बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। परेशान लोगों की शिकायतों को भी विभाग नजरअंदाज करता दिखाई दे रहा है। ऐसे ही कई जगहों पर विभाग की इस तरह की लापरवाहियों के दर्शन हो जाते हैं। आलम ये है कि इनते घने पूरे बाजार में तारों के नीचे जालियां तब नहीं लगाई गई हैं। पास ही इंदिरा बालिका विद्यालय होने के कारण यहां से रोज सैकड़ों की संख्या में बालिकाएं गुजरती हैं, झूलते तारों में स्पार्किंग से कभी भी हादसा हो सकता है। आए दिन तार टूटते भी हैं, लेकिन विभाग उनको बदलवाने की बजाय सिर्फ जुड़वाकर इतिश्री कर लेता है। मानकों के अनुसार हर हाईटेंशन लाइन के नीचे तारों की जाली होना आवश्यक है, लेकिन कहीं भी यह नजर नहीं आता।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी बारिश से राजमार्ग पर धराशायी हुआ सैकड़ों साल पुराना पेड़, बाल बाल बचे लोग, राजमार्ग जाम
दुस्साहस : पहले स्कूल के अंदर से बुलवाया और फिर प्रधानपति के हत्यारोपी प्रधानाध्यापक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग >>