भारी बारिश से राजमार्ग पर धराशायी हुआ सैकड़ों साल पुराना पेड़, बाल बाल बचे लोग, राजमार्ग जाम





नंदगंज। बीते 18 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कस्बा पानी से तरबतर हो गया है। बाजार की तमाम गलियां और सड़कें पानी से लबालब भर गई है। वहीं लगातार हो रही बारिश और देर रात आए तेज हवा के चलते नंदगंज मुख्य बाजार में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना विशालकाय गूलर का वृक्ष पूरी तरह से एनएच 29 पर गिर गया। सौभाग्य की बात यह रही कि जिस समय यह पेड़ गिरा उस समय सड़क पर सन्नाटा था जिसके चलते कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन विशालकाय पेड़ की डालियों की चपेट में कुछ गुमटियां आकर ध्वस्त गईं। वहीं मुख्य सड़क पर पेड़ जड़ से उखड़कर धराशायी होने के कारण गाजीपुर-वाराणसी मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। सुबह करीब 11 बजे पीएनसी की जेसीबी से पेड़ को सड़क से हटवाया गया तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क में गड्ढा या गड्ढे में है सड़क, जलमग्न सड़क पर लोगों ने पौधरोपण कर जताया विरोध
हजारों लोगों के सिर पर झूल रही मौत लेकिन बेखबर सो रहा विभाग >>