दुस्साहस : पहले स्कूल के अंदर से बुलवाया और फिर प्रधानपति के हत्यारोपी प्रधानाध्यापक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग





मरदह। बदमाशों का हौसला अब इस कदर बढ़ गया है कि अब उन्हें पुलिस से भी डर नहीं लगता। मामला थानाक्षेत्र के मटेहूं चौकी से करीब 300 मीटर दूर स्थित एक विद्यालय का है जहां पर बदमाशों ने प्रधानाध्यापक को अंदर से गेट पर बुलवाया और फिर उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। मटेहूं चौकी से करीब 300 मीटर दूर डा. भीमराव अंबेडकर शिशु निकेतन भटौना है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रधानाध्यापक अवधेश कुशवाहा 45 अंदर कार्यालय पर में मौजूद थे तभी बाहर बाइक पर सवार कुछ लोग आए और उन्हें बुलवाया। जब वो बाहर पहुंचे तो वहां मौजूद बाइक सवारों ने उन्हें लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। जिससे एक गोली उन्हें दाहिने बांह व दूसरी बाएं पैर पर लगी। वहीं तीसरी गोली उनके कंधे को छूकर निकल गई। गोली लगते अवधेश वहीं गिर पड़े। वहीं आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों को देख हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद अवधेश को आनन फानन में मऊ ले जाया गया जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। अवधेश के ऊपर बीते कुछ माह पूर्व दुल्लहपुर के रेहटी माली प्रधान पति दिनेश कुशवाहा की हत्या का आरोप था और वो उसी आरोप में जेल में बंद थे। अभी बीते दिनों ही वो जमानत पर छूटे थे। इस बाबत कासिमाबाद सीओ महमूद अली ने बताया कि अवधेश कुशवाहा का गांव मे जमीनी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है इसके साथ ही अभी वो 5 दिनों पूर्व ही प्रधानपति हत्याकांड के मामले में जमानत पर बाहर आया है। कहा कि इस दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हजारों लोगों के सिर पर झूल रही मौत लेकिन बेखबर सो रहा विभाग
श्रावण में हजारों कांवरियों की सुविधाओं का मुआयना करने पहुंचे डीएम, सख्त निर्देश देकर अधिकारियों को चेताया >>