देवकली पहुंचा सचल अस्पताल, 547 मरीज हुए लाभान्वित





देवकली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से संचालित सचल अस्पताल पुनः तीसरे दिन भितरी कस्बे में पहुंचा। इस दौरान भितरी हेतिम, भितरी तरफ सदूर, चांडी व इशनपुर गांव में शिविर लगाकर मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। जिसमें कुल 547 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गयी। इस मौके पर सचल दल में आरएल पाण्डेय, कोऑर्डिनेटर शशि कुमार, मिथिलेश पाण्डेय, पूजा यादव आदि मौजूद थे। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सनाउल्लाह शन्ने, गोपाल कुशवाहा, संजय कुशवाहा, शहाबुद्दीन, शानू, बाबू आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरे जिले में घूम-घूमकर किसानों को फसल बीमा व केसीसी के बारे में बताएगी ये प्रचार वाहन, डीएम ने किया रवाना
अरे! समाजवादी पेंशन में इतना बड़ा घोटाला, सामान्य वर्ग की ‘धनी’ ग्राम प्रधान ने ओबीसी बनकर ले लिया पेंशन का लाभ >>