पूरे जिले में घूम-घूमकर किसानों को फसल बीमा व केसीसी के बारे में बताएगी ये प्रचार वाहन, डीएम ने किया रवाना





गाजीपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए स्वीकृत इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपली के फसल बीमा प्रचार वाहन सोमवार से जनपद में प्रचार करने के लिए रवाना कर दिया गया। इस वाहन को जिलाधिकारी के. बालाजी समेत मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात डीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में किसान हित के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके और जनपद में अधिक से अधिक ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों को बात की जानकारी मिल सके, इसी उद्देश्य से इन दो प्रचार वाहनों को बीमा कंपनी द्वारा चलाया जा रहा है। ये गांव गांव में जाकर लोगों को फसल बीमा व किसान क्रेडिट कार्ड बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेंगे। इस मौके पर उपकृषि निदेशक उदय प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह, बीमा कंपनी के प्रदेशीय प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह रघुवंशी, जिला प्रतिनिधि विनीत पाण्डेय, जखनियां, सैदपुर व मुहम्मदाबाद के तहसील कोआर्डिनेटर क्रमशः अरविन्द कुशवाहा, रविशंकर दिनकर, मोहित श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना सांसद के पीएम बने चंद्रशेखर के सामने बड़ी पार्टी वालों को भी नहीं होती थी गलत बोलने की हिम्मत - विशाल सिंह
देवकली पहुंचा सचल अस्पताल, 547 मरीज हुए लाभान्वित >>