एमएलसी विशाल सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम में कराया जन समस्याओं का समाधान





सैदपुर। नगर के डाक बंगले पर शनिवार को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने जनसुनवाई कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने आए दर्जनों फरियादियों की फरियाद सुनकर उनका निस्तारण कराया। इसी क्रम में सादात के डढ़वल निवासी डहरमौआ में महाविद्यालय संचालक सुशील सिंह ने कालेज तक सड़क न होने की बात कही। कहा कि करीब 800 मीटर तक सड़क न होने के चलते छात्र छात्राओं को काफी समस्या होती है। जिस पर उन्होंने जल्द ही काम कराने का भरोसा दिया। हुरमुजपुर के बरहां निवासी सुनील सिंह ने गांव से खलीपुर तक करीब 100 मीटर तक सड़क जर्जर होने और बरसात में गांव से कट जाने की शिकायत की। वहीं देवकली के बड़ेपुर स्थित रसूलपुर पचरासी में लकड़ी के जर्जर पोल से गांव में विद्युत आपूर्ति किए जाने व तारों के जर्जर दशा की शिकायत गांव निवासी रामायण राम, देवशरण आदि ने की। इसके अलावा कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत मारपीट या जमीन संबंधी समस्याएं लेकर भी आए थे। जिनका समाधान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा कराया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र, क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, विद्युत वितरण खंड तृतीय के एक्सईएन आशीष चौहान, भाजपा नेता रघुवंश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अनुराग जायसवाल, सभासद हिमांशु सोनी, दरोगा सेठ, अंकित वर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शताब्दी न्यूज इफेक्ट : 12 घंटों के अंदर पहुंचे अधिकारियों ने खोए की दुकान से जब्त किया नमूना, नकली मिला तो रद होगा लाइसेंस
बड़े पैमाने पर बिजली चोरी कर रहे 3 आरओ प्लांट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>