शताब्दी न्यूज इफेक्ट : 12 घंटों के अंदर पहुंचे अधिकारियों ने खोए की दुकान से जब्त किया नमूना, नकली मिला तो रद होगा लाइसेंस





सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के दरबेपुर गांव में गुरूवार को नकली खोआ खाने से करीब 5 दर्जन लोगों को हुई फूड प्वायजनिंग की खबर संज्ञान में आते ही शनिवार को प्रशासन आनन फानन में सक्रिय हो गया और शनिवार की दोपहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीड़ितों के घर पहुंचे गए। वहां से वो उन्हें लेकर सैदपुर स्थित खोए की दुकान पर आए और यहां पर खोए के दो नमूने भरे। दरबेपुर निवासी हुक्का विश्वकर्मा का गुरूवार को निधन हो गया था। जिनका दाह संस्कार करने के बाद वापस आने पर गांव के करीब 70 लोगों ने सैदपुर से खोआ खरीदकर खाया था। जिसके बाद घर पहुंचते ही सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गई। वहीं बचा हुआ खोआ घर पर मौजूद करीब 18 महिलाओं व बच्चों ने खाया तो वो भी बीमार हो गए। जिसके बाद सभी गांव के चिकित्सकों ने घर पर आकर सभी का उपचार किया लेकिन अब भी उनमें से कई बीमार हो गए। इसकी खबर शुक्रवार को शताब्दी न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद शनिवार को खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और सैदपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी यादव नगर के रेलवे क्रासिंग के बगल में स्थित उस दिन खोआ बेचने वाले रामसेवक की दुकान पर पहुंचे और लाइसेंस जांचकर वहां से 8 डिब्बों में खोए के दो नमूने लिए। इस दौरान वहां भीड़ लग गई। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ अन्य पीड़ित भी पहुंचे थे। टीम को देख दुकानदार ने खोआ छिपाने की कोशिश की लेकिन युवकों ने खोआ उतरवा दिया। इसके बाद घंटों जांच के बाद नमूने लेकर टीम रवाना हो गई। बताया कि नमूनों को लैब में जांचा जाएगा और मिलावट मिलने पर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही लाइसेंस भी रद किया जा सकता है। इस दौरान शिकायतकर्ता संतोष भारद्वाज, उदयप्रताप मौर्या, देवनाथ राजभर, स्नेह सुमन पांडेय, दीपक विश्वकर्मा, मिथिलेश सिंह यादव समेत कई मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर के पीछे से सेंध मारकर लाखों की चोरी, वहीं सो रहे परिजनों को नहीं हुई खबर
एमएलसी विशाल सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम में कराया जन समस्याओं का समाधान >>