तीखी गर्मी के बाद ठंडा हुआ मौसम, लोग खुश लेकिन किसानों की बढ़ी धुकधुकी





खानपुर। लंबे समय से भीषण गर्मी के बीच सोमवार की सुबह क्षेत्र में अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक निजात मिली। वहीं बारिश की आशंका से किसानों की धुकधुकी बढ़ गई। सोमवार की सुबह से ही पुरुआ हवा के साथ ही काले बादलों को देख किसान चिंतित हो गए। सिधौना के कवि प्रेमशंकर मिश्रा ने घाघ के कवितावली के माध्यम से किसानों को चेताया कि यदि इस समय रोहिणी नक्षत्र में बारिश न हो तो अच्छा है। बताया कि अगर इस समय बारिश होती है तो आगे चलकर सूखे का सामना करना पड़ सकता है। जैसा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी इस साल के मानसून में औसत से कम बारिश होने का संकेत दे रहा है। कहा कि कवि घाघ के अनुसार रोहिणी नक्षत्र में वर्षा न हो पर ज्येष्ठ और मूल नक्षत्र में बारिश हो जाए तथा स्वाति नक्षत्र में भी कुछ बूंदे पड़ जाएं तो ये तीनों अन्न यानी गेहूं चना व जौ के लिए बेहद अच्छा होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चेयरमैन प्रतिनिधि को पितृशोक
जल संरक्षण तो दूर आरओ के नाम पर रोजाना नालियों में बह रहा लाखों लीटर पानी, एनजीटी के आदेश के बाद भी सोए हैं अधिकारी >>