मांसाहार त्याग शाकाहार अपनाने को निकाली जन चेतना शोभा यात्रा, लोगों को बताए दुष्प्रभाव





सैदपुर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को जय गुरूदेव पंथ द्वारा जन चेतना शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा में मौजूद लोगों ने गीतों व नारों के माध्यम से लोगों से मांसाहार छोड़कर शाकाहार अपनाने की अपील की। दुकानों पर व घरों के जाकर उन्होंने मांसाहार के दुष्प्रभावों व शाकाहार के लाभ के बारे में बताया। कहा कि हम धरती के सबसे बुद्धिमान प्राणी किसी की जान लेकर अपना पेट कैसे भर सकते हैं। कहा कि शाकाहार इंसान के मन मस्तिष्क को स्वच्छ करता है। इस दौरान रैली में मौजूद लोग स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। यात्रा नगर में तहसील मुख्यालय से शुरू होकर राजमार्ग से होते हुए नई सड़क से पश्चिम बाजार से मुख्य बाजार से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंची।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अगली पीढ़ी बचानी है तो एक पौधा लगाकर अपने पड़ोसियों को प्रेरित करें - अजेय
हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में नहीं मिला कोई सुराग, दो से हो रही पूछताछ >>