अगली पीढ़ी बचानी है तो एक पौधा लगाकर अपने पड़ोसियों को प्रेरित करें - अजेय





बहरियाबाद। क्षेत्र के जखनियां की सक्रिय संस्था “मातृभूमि जखनियां“ द्वारा सोमवार को “पर्यावरण संरक्षण एवं जल बचाओ विषय“ पर कार्यशाला का आयोजन काली माता मंदिर पर किया गया। इस दौरान कवि नीरज सिंह “अजेय“ ने वनों की अंधाधुंध कटाई एवं नदियों में कचरा डालने के कारण गहराते पर्यावरण संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग समय रहते अपनी आदतों में सुधार नहीं करेंगे तो भविष्य में जल संकट उत्पन्न हो जाएगा। श्री सिंह ने वृक्ष लगाने और वृक्ष बचाने की अपील करते हुए संस्था के सदस्यों व क्षेत्र के सभी लोगों से मार्मिक अपील किया कि इस पर्यावरण दिवस पर एक पौधा जरूर रोपें और अपने पड़ोसियों को भी एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें। इसके पश्चात अरविंद कुमार यादव ने भी पर्यावरण संरक्षण पर कहा कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। एक बार फिर बिगड़ते पर्यावरण पर चिंता जताई जाएगी और पर्यावरण की हिफाजत करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें भी होगी। लेकिन एक दिन की चिंता से न तो वन बचेंगे नहीं प्राणियों का जीवन बचाने वाला है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है पौधरोपण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। समाजसेवी संस्थाओं के स्तर पर लगाए गए पेड़ को अक्सर देखने को मिल जाते हैं लेकिन सरकारी पेड़ कागजों पर भले ही लगे हो लेकिन जमीन पर नहीं दिखाई देते हैं। इसके अलावा विकास के नाम पर बड़े बड़े पेड़ों को काटने के लिए खुलेआम आरा चलाया जाता है। श्री यादव ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है इसलिए इस पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक-एक पौधा रोपकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। इस मौके पर अभय सिंह, आरिफ अंसारी, मुकेश मौर्या, प्रिंस गुप्ता, अटल सिंह, मेवा लाल यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोह के कारण जीवन मरण के बंधन में बंधता है जीवन, सत्संग से मोक्ष संभव
मांसाहार त्याग शाकाहार अपनाने को निकाली जन चेतना शोभा यात्रा, लोगों को बताए दुष्प्रभाव >>