हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में नहीं मिला कोई सुराग, दो से हो रही पूछताछ





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल मोड़ पर शनिवार की देररात हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं इस मामले में मृतक हिस्ट्रीशीटर के भाई ने नगर के 4 लोगों के खिलाफ आशंका जताते हुए तहरीर दी है। शनिवार की रात रावल मोड़ स्थित अपनी दुकान से वापस आने के दौरान हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाओं में जमानत पर बाहर चल रहे हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र जायसवाल उर्फ बाबा को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद वाराणसी में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई थी। वाराणसी में ही पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं घटना के अगले दिन मृतक के भाई ने विजय जायसवाल ने थाने में तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने थानाक्षेत्र के ही दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बिठाया था। इस बाबत कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि हम जांच में जुटे हुए हैं। हर एंगल देखा जा रहा है। जल्द ही सफलता मिल जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मांसाहार त्याग शाकाहार अपनाने को निकाली जन चेतना शोभा यात्रा, लोगों को बताए दुष्प्रभाव
अज्ञात ट्रक के धक्के से टूटा हाईटेंशन करंट का पोल, बाल बाल बचे लोग >>