दुकानदार की पिटाई के 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, लोगों में रोष





खानपुर। थानाक्षेत्र के निठुरी मोड़ पर शनिवार को टेन्ट हाउस दुकानदार की पिटाई हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कर सकी है जिसके चलते क्षेत्रीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि शनिवार की शाम को एक कार में आए चार दबंग युवकों ने निठुरी मोड़ पर टेंट हाउस की दुकान करने वाले रामजतन राजभर की दुकान में घुसकर उसे बुरी तरह पीट दिया था। जिसमें उसका एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया था। वहीं बीच बचाव करने गये पड़ोसी दुकानदार मन्ना यादव को भी दबंगों ने मारा पीटा था। दुकानदारों ने बताया कि दिन दहाड़े हुये मारपीट के इस मामले को खानपुर पुलिस गम्भीरता से नहीं ले रही है। इसी के चलते 24 घण्टों बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस बाबत खानपुर एसओ जितेन्द्र दुबे ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जानलेवा हो चुके हैं 5 दशक पूर्व लगे जर्जर तार, दुकानदारों ने दी विभाग को चेतावनी
वाह! ये निजी संस्था कर रही सरकार का काम, खाद्य सुरक्षा कानून के स्थान पर सभी को भोजन देने की हुई व्यवस्था >>