जानलेवा हो चुके हैं 5 दशक पूर्व लगे जर्जर तार, दुकानदारों ने दी विभाग को चेतावनी
खानपुर। क्षेत्र स्थित अनौनी बाजार में विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना हुए अब करीब 5 दशक बीत चुके हैं और अब पर्याप्त मरम्मत के अभाव में उपकेंद्र से निकले क्षेत्र में मौजूद तार काफी जर्जर हो चुके हैं और आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं। दुकानदारों ने बताया कि अनौनी बाजार में खम्भों पर लटकाये गये बिजली के तार भी स्थापना के समय के ही लगाए गये हैं। जर्जर हो चुके तारों की स्थिति अब भयावह हो चुकी है। जिसके चलते अनौनी बाजार में आए दिन शार्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। इस बाबत स्थानीय लोगों ने विभाग से इन तारों को बदलने की कई बार अपील की लेकिन आज तक विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इस बाबत बाजार वासियों ने कहा कि अगर जल्द ही खम्भों पर लटके हुये पुराने जर्जर तारों को नहीं बदला गया तो वो सड़कों पर उतरेंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज