वाह! ये निजी संस्था कर रही सरकार का काम, खाद्य सुरक्षा कानून के स्थान पर सभी को भोजन देने की हुई व्यवस्था
विवेक कुमार सिंह की खास खबर
नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर से राम लक्ष्मण जानकी ट्रस्ट ने रविवार से एक नई मिसाल शुरू की और ट्रस्ट के बरहपुर स्थित कार्यालय से इंडियन रोटी बैंक की शाखा का शुभारंभ किया। शाखा के शुभारंभ के पश्चात वहां पर जरूरतमंदों में रोटी वितरित किया गया। गौरतलब है कि संस्था के जिला कोआर्डिनेटर उमाकांत सिंह ने गांव के ही कुछ बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर बरहपुर में इंडियन रोटी बैंक की शाखा खोली है। जिसके जरिए यहां पर हर रविवार को भूखों को भोजन बांटा जाएगा। बरहपुर गांव की प्रधान अर्चना सिंह ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक परिवार पूर्णतया करूणा, दया एवं मानवीय संवेदनाओं पर आधारित ’सत्याग्रही सेवा समिति’ के तत्वावधान में संचालित है। जो जरूरतमंदों को समाज के चिंतनशील सहयोगियों द्वारा संग्रहित रोटी एवं सब्जी एकत्रित कर किसी सार्वजनिक स्थान पर पैकिंग पूरा करेगी और फिर उसमें सलाद, अचार, गुड़ आदि को पैकेट में डालकर क्षेत्र के ही सदस्यों के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित करती है। प्राचार्य त्रिभुवन नाथ सिंह ने कहा कि इसके तहत सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, सड़क, मंदिर, गुरूद्वारा और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भोजन वितरित किया जाएगा। इसमें कोई भी वित्तीय सहायता नहीं ली जाएगी और ये पूरी तरह से गैर-राजनीतिक संगठन है जो भारत के 12 राज्यों के 59 जनपदों में 70 से अधिक शाखाओं के साथ निरंतर प्रगति कर रहा है। बताया कि इंडियन रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा हर रविवार को भूखे गरीबों को भोजन गुणवत्ता जाँचकर ही वितरित किया जाता है। इस रोटी बैंक में जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिल रही है, जो अपने आप में सुखद है। इस मौके पर राष्ट्रय प्रभारी नीलू चतुर्वेदी, प्रदेश कोआर्डिनेटर संतोष कुमार चौबे, पूर्वांचल प्रभारी रामबदन, हेमंत कुमार मिश्रा, संजय कुमार, रजत कुमार, अरविंद सिंह ’मुन्ना’ आदि मौजूद थे।