शार्ट सर्किट के चलते लगी दुकान में आग से हजारों की क्षति





खानपुर। थानाक्षेत्र के अनौनी बाजार में शनिवार की देररात करीब 2 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग के चलते हजारों का सामान राख हो गया। घटना के बाद रात में ही विभाग को फोन कर आपूर्ति बाधित कराई गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। अनौनी बाजार निवासिनी वृद्धा हसीना बेगम अपने घर के बाहरी हिस्से में जूता, चप्पल, चूड़ी और महिलाओं के श्रृंगार के अलावा जनरल स्टोर की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करती हैं। शनिवार की रात खाना खाकर वो अपने पुत्रों के साथ सोने के लिए छत पर चली गईं। इस बीच देररात करीब 2 बजे उन्हें कुछ जलने की बू आई तो वो अपने पुत्रों को जगाकर उनके साथ तुरंत नीचे आईं। नीचे अपनी दुकान में आग देख उनके होश उड़ गए और वहां पर तारों से तेज चिंगारी भी निकल रही थी। जिसके बाद वो शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागीं। इस बीच एक दुकान की छत भी टूटकर नीचे गिर पड़ी। शोर सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसियों ने विभाग को फोन कर आपूर्ति ठप कराई और किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में मौजूद हजारों का सामान राख हो चुका था। इसके अलावा वृद्धा के छोटे पुत्र अख्तर ने बताया कि दुकान में रखी हम चारों भाईयों के शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ ही हमारे आधार कार्ड, वोटर व राशन कार्ड राख हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सभी विधानसभाओं में सैदपुर में बीजेपी रही सबसे पीछे, जखनियां से भी ज्यादा रहा सैदपुर में बढ़त का प्रतिशत
जानलेवा हो चुके हैं 5 दशक पूर्व लगे जर्जर तार, दुकानदारों ने दी विभाग को चेतावनी >>