जितेंद्र के खिलाफ सैदपुर के अलावा सादात, वाराणसी थानों में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे





सैदपुर। अज्ञात बदमाशों की गोली से मारे गए जितेंद्र जायसवाल उर्फ बाबा के ऊपर सैदपुर के अलावा सादात, वाराणसी आदि थानों में करीब दर्जन भर लूट, हत्या व डकैती के मुकदमे चल रहे थे। जिनके मामले में जितेंद्र जमानत पर बाहर था। बीते 2012 में सपा व्यापार सभा के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष व सराफा व्यवसायी अजय बरनवाल व उनके भाई विजय बरनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन दोनों हत्याओं की पूरे प्रदेश में काफी चर्चा हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र समेत उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद सादात में रिंकू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा सैदपुर में सराफा कर्मी नंदलाल वर्मा की हत्या का आरोप भी इस पर था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में भाई ने दी तहरीर, घटना का चश्मदीद नौकर करेगा खुलासा
हत्या के बाद सैदपुर आ रहे एसपी सिटी जाम में फंसे, घंटों बाद लौट गए वापस >>