हत्या के बाद सैदपुर आ रहे एसपी सिटी जाम में फंसे, घंटों बाद लौट गए वापस





सैदपुर। जितेंद्र जायसवाल की हत्या की जानकारी मिलते ही शनिवार की रात में ही एसपी सिटी प्रदीप दुबे सैदपुर के लिए रवाना हुए। लेकिन सुबह से राजमार्ग पर भारी वाहनों का जाम लगने के चलते नंदगंज में वो जाम में फंस गए। घंटों तक जाम खत्म होने का इंतजार करने के बाद भी जाम खत्म नहीं हुआ तो वो वापस चले गए। इसके बाद अगले दिन दोपहर में थाने में आए और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के हर पहलुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश की जा रही है। संभव है कि उसकी हत्या पुरानी किसी घटना के अदावत में हुई हो। किसी ने अपना बदला लेने के लिए ऐसा कराया हो। वहीं मौके पर सीओ रामबहादुर सिंह व कोतवाल बलवान सिंह भी थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जितेंद्र के खिलाफ सैदपुर के अलावा सादात, वाराणसी थानों में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे
हत्या का अंदाज बता रहा बेहद पेशेवर थे हत्यारे, सुपारी लेकर की गई हत्या की आशंका >>