हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में भाई ने दी तहरीर, घटना का चश्मदीद नौकर करेगा खुलासा





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल मोड़ पर शनिवार की देररात हत्या व लूट के आरोपी को गोली मारने के बाद शनिवार की देररात वाराणसी स्थित अस्पताल में उपचार के बाद मौत हो गई। अगले दिन रविवार को मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी। नगर निवासी जितेंद्र जायसवाल उर्फ बाबा के ऊपर पूर्व में कई हत्याओं व लूट समेत डकैती आदि के गंभीर मुकदमे चल रहे थे। कई जनपदों में चल रहे करीब एक दर्जन मुकदमो के मामले में वो जमानत पर बाहर चल रहा था। शनिवार की देररात वो रावल मोड़ के पास स्थित अपनी दुकान का हिसाब लेकर अपने एक नौकर के साथ वापस आ रहा था। राजमार्ग पर सुबह से ही लगे भयानक जाम के चलते रावल मोड़ पर मिर्जापुर गांव के पास भी वाहनों का काफी लंबा जाम लगा था। इस बीच दुकान से आ रहे जितेंद्र को एक बाइक से आए दो बदमाशों ने गोली मार दी। दोनों गोलियां जितेंद्र के मुंह पर लगी। जिसके बाद वो वहीं पर गिर पड़ा। वहीं गोली मारने के बाद बदमाश बाइक मोड़कर संभवतः गाजीपुर की तरफ फरार हो गए। इसके बाद नौकर की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी में उपचार के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद अगले दिन सुबह मृतक के भाई विजय जायसवाल ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी साफ कहने से बच रही है। कोतवाल ने बताया कि मृतक के भाई विजय जायसवाल की तहरीर पर जांच की जा रही है। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि अभी चश्मदीद नौकर से विस्तृत बात नहीं हो पाई है। वो शव के साथ वाराणसी में है। उससे पूछताछ के बाद स्थिति कुछ स्पष्ट हो जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकान का हिसाब लेकर लौट रहे युवक को मारी गोली, हत्याओं और लूट का आरोपी है पीड़ित
जितेंद्र के खिलाफ सैदपुर के अलावा सादात, वाराणसी थानों में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे >>