एक गांव ऐसा भी : पेयजल की भारी किल्लत से भीषण गर्मी में प्रतिवर्ष जूझता है ये गांव लेकिन नहीं लेता है कोई सुध





जखनियां। क्षेत्र स्थित मुड़ियारी गांव इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की त्रासदी झेल रहा है। भीषण गर्मी के चलते यहां का भूगर्भ जलस्तर काफी नीचे गिर गया है जिसके चलते यहां मई माह में ही पेयजल की किल्लत बनी हुई है। गांव के अधिकांश हैंडपंप जलस्तर नीचे चले जाने के चलते सूख चुके हैं। गांव निवासी राजकुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में पूरे क्षेत्र को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है। गौरतलब है कि मुड़ियारी गांव तहसील मुख्यालय से करीब 2 किमी दूर स्थित है। इस गांव में करीब साढ़े 3 हजार की आबादी रहती है। इतनी बड़ी आबादी वाला गांव प्रतिवर्ष पेयजल की गंभीर समस्या से जूझता है और जनप्रतिनिधि अथवा प्रशासन स्तर पर इसकी कोई सुधि नहीं लेता है। ग्रामीण चंद्रभान यादव, अशोक, दिनेश सिंह, रविंद्र राजभर, दुबरी पाल, चंद्रमा यादव, अरविंद कुमार यादव, अजय पाल, आनंद यादव आदि ने बताया कि अगर हमारी मांग के अनुसार गांव में शासन द्वारा पानी की टंकी की स्वीकृति मिल जाती है तो पेयजल की समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जर्जर सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को दावत, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग
डीएम से शिकायत के बाद बनी 15 किमी सड़क, अब फिर से रूका काम तो ग्रामीणों ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम >>