जर्जर सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को दावत, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग





बहरियाबाद। क्षेत्र के सैदपुर वाया बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग से जुड़ने वाला चौरहापार व लारपुर-बबुरा लिंक मार्ग बीते कुछ दिनों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते आवागमन करने वाले राहगीरों को न सिर्फ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि वो आए दिन गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं। मध्य बाजार स्थित शिवमंदिर से अंदर कस्बा होते हुए चौरहापार होकर बहरियाबाद-सादात मार्ग पर निकलने वाला लगभग एक किलोमीटर मार्ग का पिच भारी वाहनों के आने जाने से पूरी तरह से खत्म हो चुका है। सड़क में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। कमोबेश यही हाल स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के सामने से बबुरा-लारपुर को जाने वाले लगभग दो-ढाई किमी मार्ग का भी है। इसी मार्ग पर बहरियाबाद पावर हाउस से चौरहापार को निकलने वाला लगभग 300 मीटर सड़क भी पूरी तरह से खत्म हो चुका है। आए दिन इन सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय नागरिकों ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि बरसात से पूर्व उक्त क्षतिग्रस्त मार्गों के पिच की मरम्मत कराई जाए ताकि उन्हें सहूलियत हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! घर जंवाई बनने को नहीं हुआ राजी तो 7 माह के दुधमुंहे संग घर छोड़ गई पत्नी
एक गांव ऐसा भी : पेयजल की भारी किल्लत से भीषण गर्मी में प्रतिवर्ष जूझता है ये गांव लेकिन नहीं लेता है कोई सुध >>