डीएम से शिकायत के बाद बनी 15 किमी सड़क, अब फिर से रूका काम तो ग्रामीणों ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम





जखनियां। सर्वदलीय तहसील विकास जन कल्याण संघर्ष समिति की बैठक कस्बा स्थित समिति कार्यालय में हुई। बैठक में बोलते हुए देवनारायण सिंह ने बताया कि फद्दूपुर-जखनियां-मनिहारी मार्ग का करीब 23 किमी हिस्सा वर्तमान में काफी जर्जर हो गया है। जिसके चलते इस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस मार्ग की मरम्मत के लिए समिति का प्रतिनिधिमंडल अप्रैल माह के शुरूआत में जिलाधिकारी से मिला था और उन्हें पत्रक सौंपकर मार्ग के मरम्मत की मांग की थी। बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता को तत्काल फोन कर मामले के बारे में बताया और पत्रक उन्हें भेज दिया। बताया कि अब तक सड़क 15 किमी बन चुका है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब उसे बीच में ही छोड़ दिया गया है। जिसके चलते स्थिति और नारकीय हो गई है। बताया कि अधिशासी अभियंता से वार्ता कर उन्हें 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 15 दिनों के अंदर 23 किमी सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो हम तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, रीमा पांडेय, रमेश पाल, चंद्रभान सिंह, अरुण लाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक गांव ऐसा भी : पेयजल की भारी किल्लत से भीषण गर्मी में प्रतिवर्ष जूझता है ये गांव लेकिन नहीं लेता है कोई सुध
लोस चुनाव के बाद अखिलेश यादव का पहला दौरा, 4 जून को आएंगे करंडा में >>