दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा





मरदह। क्षेत्र के रानीपुर स्थित माता जीउती देवी इंटर कालेज परिसर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रतियोगिता में पहले दिन 165 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें 50 मीटर दौड़ में यूकेजी के नीरज राजभर प्रथम, कृष्णा बिन्द द्वितीय, दिव्यांशु यादव व आयुष यादव तृतीय, प्रथम में नेहा राजभर प्रथम, निधि राजभर द्वितीय, 5 में लव राजभर प्रथम, संजीत राजभर द्वितीय, सूरज सिंह तृतीय, 7 में खूशबू राजभर प्रथम, अनामिका यादव द्वितीय, खुशबू कुशवाहा व निधि भारती तृतीय, 8 में नेहा यादव प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय, वंदना यादव तृतीय, 10 में पूनम बिन्द प्रथम, ज्ञानवती कुमारी द्वितीय व चन्द्रकला राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक रामाधार यादव ने फीता काटकर किया। कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है साथ ही उनका सर्वांगीण विकास होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. संजय यादव, जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव, गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह, स्काउट मास्टर दिनेश भारद्वाज, हरिश्चन्द्र यादव, गुलाब राम, अशोक कुमार यादव, रामअनुज उपाध्याय, भीम राम, अरूण कुमार, वीरेन्द्र राम, दिनेश यादव, यशवीर सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 19 मई का दिन करो या मरो, जी-जान से जुटें कार्यकर्ता - विधायक बृजेश सिंह
फर्जी आईडी पर टिकट निकालकर रेलवे को चूना लगाने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे, लाखों के टिकट बरामद >>