फर्जी आईडी पर टिकट निकालकर रेलवे को चूना लगाने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे, लाखों के टिकट बरामद





सैदपुर। आईआरसीटीसी की फर्जी आईडी बनाकर रेलवे को चूना लगाने वाले गिरोह का औड़िहार आरपीएफ प्रभारी ने खुलासा कर दुकान संचालक समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र में आजमगढ़ के जरिए बीते काफी समय से आईआरसीटीसी पर फर्जी आईडी बनाकर टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा को सूचना मिली कि आजमगढ़ के देवगांव स्थित एक दुकान से ये पूरा नेटवर्क संचालित हो रहा है। जिसके बाद उन्होंने सीआईबी वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह समेत मय फोर्स देवगांव बाजार में गणेश मोबाइल सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां से फर्जी आईडी से निकाले गए 5 लाख 75 हजार 522 रूपए कीमत के 121 अवैध ई-टिकट समेत प्रतिबंधित एएनएमएस रेड मिर्ची साफ्टवेयर, दो प्रिंटर, दो लैपटाप, एक कम्प्यूटर, अन्य उपकरण व 7 मोबाइल समेत 9680 रूपया नकद बरामद हुए। जिसके बाद वहां मौजूद दुकान संचालक राजेश कुमार प्रजापति पुत्र मंगरू प्रजापति निवासी उसरौली देवगांव व उसके सहायक रमाशंकर प्रजापति पुत्र रामरूप प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान टीम में एसआई अरविंद सिंह, अखिलेश्वर सिंह, सहायक वीरेंद्र चौबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
लोगों को भयमुक्त करने के लिए अर्धसैनिक बलों ने किया रूटमार्च >>