सातवें चरण की तैयारी में जुटा आयोग, सोमवार से जनपद में डेरा लगाएंगे अर्धसैनिक बल





सैदपुर। लोकसभा चुनावों का छठां चरण रविवार को खत्म हो गया। इसके साथ ही चुनाव आयोग व प्रशासन ने 19 मई को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया है। अब आयोग ने उन स्थानों पर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं जहां पर अंतिम चरण के चुनाव होने हैं। इसी क्रम में गाजीपुर जनपद भी अंतिम चरण के चुनावी रण में शामिल है। जहां पर मोर्चा संभालने के लिए सोमवार को अर्धसैनिक बल आ जाएंगे। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि गाजीपुर में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की विभिन्न स्थानों से कंपनियां सोमवार की सुबह से आना शुरू हो जाएंगी। इस दौरान उनके स्वागत के लिए औड़िहार में स्वागत द्वार बनाया गया है। जहां पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें जलपान कराकर आगे रवाना किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिन में भी सड़कों को रोशन कर रही नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइटें
उपकेंद्र का केबिल जलने से सैकड़ों गांवों की आपूर्ति ठप, भीषण गर्मी में बिलबिलाए ग्रामीण >>