उपकेंद्र का केबिल जलने से सैकड़ों गांवों की आपूर्ति ठप, भीषण गर्मी में बिलबिलाए ग्रामीण





नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र में शनिवार की रात केबिल जल जाने के कारण संबंधित सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिसके चलते इस भीषण उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बिलबिला गए। करीब 12 घंटे बाद मरम्मत के आपूर्ति बहाल होने पर उन्होंने राहत की सांस ली। शादियाबाद मोड़ स्थित विद्युत उपकेंद्र पर फीडर की इनकमिंग मेन बॉक्स का केबिल शनिवार कीर ात करीब साढ़े 12 बजे जल गया। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में आपूर्ति ठप हो गई। इस बाबत उपकेंद्र के एसएसओ इंसाफ अली ने बताया कि रविवार को मरम्मत के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सातवें चरण की तैयारी में जुटा आयोग, सोमवार से जनपद में डेरा लगाएंगे अर्धसैनिक बल
अलग अलग झोपड़ियों में अगलगी से हजारों के सामान राख, बाल बाल बचा परिवार >>