मासिक समीक्षा बैठक में की गई स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल





ग़ाज़ीपुर। स्वास्थ्य विभाग के तहत चल रही कल्याणकारी योजना नियमित टीकाकरण परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, जननी सुरक्षा योजना, आरबीएसके, टीबी कार्यक्रम आदि की मासिक समीक्षा बुधवार को प्रभारी सीएमओ केके वर्मा ने सीएमओ कार्यालय में की। इस दौरान बीते साल के बेहतरीन प्रदर्शन के अनुसार इस साल भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की कार्य योजना पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान चल रहे परिवार नियोजन कैंप के बारे में कहा कि जिन केंद्रों पर कैम्प नहीं लग पा रहे हैं वहां पर मैरी स्टोप इंडिया संस्था के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जो निदेशालय से गाजीपुर के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा कालाजार प्रभावित गांव वीरपुर में छिड़काव का पर्यवेक्षण करने के लिए भारत सरकार के पाथ के कालाजार कन्ट्री हेड डा. अमरेश के साथ दो सदस्यीय टीम जिला मलेरिया अधिकारी बेदी यादव एवं मलेरिया निरीक्षक अविनाश कुमार यादव पहुंचे। उनके साथ पाथ के ब्लॉक मॉनिटर राकेश कुमार ने छिड़काव कार्य की भौतिक प्रगति का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने प्रभारी सीएमओ डा. केके वर्मा, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ के डा. पंकज से भी मिले तथा कालाजार के मरीजों के उपचार के सम्बंध में वार्ता की। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. आरके सिन्हा, डॉ डीपी सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ पंकज सुथार, यूनिसेफ के आशीष सिंह, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल से पंकज श्रीवास्तव, यूएनडीपी से प्रवीण उपाध्याय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शत प्रतिशत रहा एसएस स्कूल का परिणाम, अरविंद यादव ने लाए 93 प्रतिशत
झोपड़ी से मकान तक पहुंची आग में ब्लास्ट हुआ सिलिंडर, 5 मवेशियों समेत लाखों के सामान राख >>