झोपड़ी से मकान तक पहुंची आग में ब्लास्ट हुआ सिलिंडर, 5 मवेशियों समेत लाखों के सामान राख





मरदह। थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में बुधवार को संग्दिध परिस्थितियों में मकान में आग लग गई। आग देख जब तक वहां पहुंचकर ग्रामीण उसे बुझाते तक तक उसमें रखे लाखों के सामान, अनाज समेत मवेश जलकर राख हो गया। वहीं अंदर रखा सिलिंडर भी ब्लास्ट हो गया। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। लहुरापुर गांव निवासी राधेश्याम राम, हीरामन, श्रीराम व छोटेलाल सगे भाई हैं। ये गांव से बाहर मकान बनाकर परिजनों संग रहते हैं। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे इनके घर के बाहर बनी झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक वो आग पर काबू पाते, तेज हवाओं के कारण दावानल बनी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उनकी तीन झोपड़ियों समेत पक्के मकान को भी कब्जे में ले लिया। हालांकि तक तक गंभीरता समझ परिजन बाहर निकल गए थे। वहां सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाना चाहा लेकिन वो सफल न हो सके। इसके बाद घंटों तक आग विकराल रूप धारण कर जलती रही और इस दौरान अंदर रखा सिलिंडर तेज आवाज संग ब्लास्ट कर गया। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटना में मड़ई में बंधे मवेशियों को खोलने के चक्कर में सीताराम गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद उसे मऊ में भर्ती कराया गया है। वहीं अगलगी में मड़ई में बंधी 5 बकरियां झुलसकर वहीं मर गईं। इसके अलावा 30 हजार की नकदी, 35 कुंतल गेहूं चावल, बिस्तर, बच्चों के बैग, कपड़े समेत गृहस्थी का पूरा सामान राख हो गया। घटना के बाद एक झटके में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण राव ने नुकसान का मुआयना किया। जिसके अनुसार करीब 5 लाख की क्षति हुई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मासिक समीक्षा बैठक में की गई स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल
ग्राम प्रधान को भारी पड़ी दो पक्षों की पंचायत, एक पक्ष ने किया जानलेवा हमला >>