फिर से सीबीएसई का अप्रत्याशित रूख, हाईस्कूल का आया परिणाम, ज्ञान भारती के मेराज ने लाए 93 प्रतिशत





सैदपुर। जिस प्रकार से सीबीएसई ने इंटरमीडिएट का परिणाम अप्रत्याशित रूप से घोषित किया था उसी संशय के बीच सोमवार को अचानक से हाईस्कूल का परिणाम घोषित कर पुनः छात्रों व स्कूल प्रबंधनों को हैरत में डाल दिया। हालांकि सोमवार को हाईस्कूल का परिणाम इंटरमीडिएट के परिणामों से बेहतर रहा। ज्यादातर विद्यालयों में शत प्रतिशत रिजल्ट आया। इसी क्रम में नगर के सादात रोड स्थित ज्ञान भारती हाईस्कूल हाईस्कूल में हाईस्कूल का शत प्रतिशत परिणाम रहा। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि विद्यालय के कुल 86 में से 86 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं विद्यालय के मेराज अहमद पुत्र रियाज अहमद ने 93 प्रतिशत लाकर परिजनों समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है। पूछने पर मेराज ने बताया कि वो आईएएस बनना चाहता है। वहीं विद्यालय की आस्था विमल पुत्री जनार्दन प्रसाद ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। खुशी पांडेय पुत्री अजय पांडेय ने भी 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। मुस्कान जायसवाल पुत्री सुनील जायसवाल ने भी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि विद्यालय के 3 टॉपर बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर सदर के बाद अब जहूराबाद में भाजपा ने दिया गठबंधन को झटका, पूर्व विधायक के खास भाजपा में शामिल
सीबीएसई हाईस्कूल में वेद इंटरनेशनल के यशवर्धन ने 94 प्रतिशत लाकर किया नाम रोशन, लगातार 5वें साल शत प्रतिशत बना रिजल्ट >>