सीबीएसई हाईस्कूल में वेद इंटरनेशनल के यशवर्धन ने 94 प्रतिशत लाकर किया नाम रोशन, लगातार 5वें साल शत प्रतिशत बना रिजल्ट





सैदपुर। पहले सीबीएसई इंटरमीडिएट का औचक परिणाम आया और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में ये प्रचारित हो गया कि सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी 5 मई को आ रहा है। इसके बाद खुद सीबीएसई ने इस खबर को फर्जी बताते हुए इस बाकायदा खंडन किया और अब उसके खंडन के अगले ही दिन शाम 3 बजे अचानक से सीबीएसई ने रिजल्ट जारी कर सभी के आंकलन पर ब्रेक लगा दिया। परिणाम आने के बाद बच्चे खुश हो गए। हर कोई परिणाम देखने को लालायित हो गया। इसी क्रम में बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल ने लगातार 5वें वर्ष शत प्रतिशत रिजल्ट दिया। शत प्रतिशत बच्चों के पास होने पर प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसी क्रम में विद्यालय के नगर निवासी यशवर्धन बरनवाल ने 94.2 प्रतिशत अंक पाकर पूरे क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिणाम आने के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव व एमडी पंकज श्रीवास्तव ने विद्यालय में उसका मुंह मीठा कराया और उसे बधाई दी। यशवर्धन ने अपनी बातें साझा करते हुए कहा कि उसके पिता चिकित्सक हैं और वो भी उन्हीं से प्रेरणा लेकर एक डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। एमडी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यशवर्धन के अलावा करीब 15 बच्चों का डिक्टिंशन परिणाम आया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर से सीबीएसई का अप्रत्याशित रूख, हाईस्कूल का आया परिणाम, ज्ञान भारती के मेराज ने लाए 93 प्रतिशत
इंटर के बड़े भाईयों की राह पर चले लालसा इंटरनेशनल के हाईस्कूल के बच्चे, 92 प्रतिशत लाकर अभिषेक ने किया स्कूल टॉप >>