परीक्षा देने पहुंचे बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के 60 परीक्षार्थियों को किया बाहर, कड़ी में प्रदर्शन के बाद बिलखने लगे बच्चे





खानपुर। थानाक्षेत्र के इशोपुर स्थित रामकरन महाविद्यालय में प्रवेश पत्र के अभाव में करीब 5 दर्जन बीएड छात्रों को परीक्षा से बाहर निकाल दिया गया। जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने गेट खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया। नारायणपुर ककरहीं स्थित काशीनाथ शिक्षण संस्थान का बीएड परीक्षा का सेंटर रामकरन महाविद्यालय में आया था। सोमवार को प्रवेश पत्र न होने के कारण करीब 60 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से ही बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद उन्होंने विद्यालय के बाहर ही हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि हम 3 सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके हैं और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए प्रबंधक काशीनाथ यादव ने कहा कि आप लोगों को परीक्षा केंद्र पर ही प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद यहां परीक्षा देने पहुंचे करीब 40 छात्र व 20 छात्राओं को प्रवेश पत्र न होने पर उनकी परीक्षा छुड़वा दी गई। परीक्षा देने से वंचित किए जाने के बाद साल बर्बाद होने की आशंका से हैरान परेशान छात्र वहीं कड़ी धूप में ही हंगामा करने लगे। नारेबाजी करते हुए छात्रों ने पुलिस को भी सूचना दी। वहां रोते बिलखते बच्चों को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। वो भी संबंधित विद्यालय के खिलाफ आक्राशित होने लगे। वहीं इस बाबत प्रबंधक काशीनाथ यादव ने बतायाया कि इन छात्रों ने चौथे सेमेस्टर के लिए फीस ही नहीं जमा की जिसके चलते उनका परीक्षा फार्म बोर्ड को नहीं भेजा गया। इसी के चलते इनका प्रवेश पत्र नहीं आया। बहरहाल 3 सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्र अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा न देने के कारण साल बर्बाद होने की आशंका से परेशान है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नीचे लटके तार से ट्रैक्टर पर लदा 100 बोझ गेहूं राख, बाल बाल बचा चालक
सावधान! नन्दगंज बाजार में घूम रही हैं महिला चोर, 3 चोरों को पकड़ वसूला चोरी का सामान >>