सावधान! नन्दगंज बाजार में घूम रही हैं महिला चोर, 3 चोरों को पकड़ वसूला चोरी का सामान





नन्दगंज। सावधान.. यदि आप किसी दुकान पर खरीददारी कर रहे हैं और आपके साथ कोई कीमती वस्तु अथवा रकम है, तो उसे संभालकर रखें। इन दिनों नन्दगंज बाजार में दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह की महिलाएं चेन और मंगलसूत्र व पर्स चोरी जैसी घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं चूक रही है और पुलिस इस चोर गिरोह पर नकेल भी नहीं कस पा रही है। बीते दिनों से हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद एक पीड़िता के परिजनों ने सप्ताह भर की रेकी की और फिर एक महिला चोर को स्थानीय सब्जी मंडी से तब धर दबोचा जब वो नए शिकार की तलाश में मंडी में मौजूद थी। क्षेत्र के कुसम्ही कलां निवासिनी रम्भा पाल बीते 25 अप्रैल को श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए नंदगंज स्थित अनीस जनरल स्टोर पर आयी थी। इस बीच कुछ समय बाद दुकान में एक 14 वर्षीय किशोरी मंगर कुमारी संग एक महिला सीमा निवासिनी तारणपुर जंगीपुर घुसी। कुछ देर बाद जब ने खरीदारी कर ली और भुगतान करना चाहा तो उनके बैग से पर्स गायब हो चुका था। पर्स में 20 हजार रुपये कीमत के 2 मंगलसूत्र, 1 झुमका व 1200 रुपये नगद थे। इसके बाद से रंभा के परिजन बाजार में उक्त महिलाओं की तलाश में जुटे थे कि सोमवार को वो मंडी में दिख गईं। इसके बाद उन्हें धर दबोचा और पुलिस के हवाले करने की धमकी देने लगे। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम अंजनी, फेंकनी और उर्मिला बताया। चोरी की बात कुबूल करते हुए कहा कि वो सामान लौटा देंगी। इसके बाद उर्मिला उन्हें लेकर मंगर के घर पहुंची उसकी मां कलावती से सारा सामान वापस दिलवाया। सुनार से सामान को जंचवाने के बाद उन्होंने वहीं पर मामला रफा दफा कर दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परीक्षा देने पहुंचे बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के 60 परीक्षार्थियों को किया बाहर, कड़ी में प्रदर्शन के बाद बिलखने लगे बच्चे
वरिष्ठ अधिवक्ता की पिटाई के मामले में 3 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज >>